इटावा औरैया, अगस्त 31 -- रविवार की दोपहर 2 बजे से बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत को दिलाई लेकिन जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। गलियों में बारिश का पानी भर गया और नालियों का पानी भी सड़कों पर बहता हुआ दिखाई दिया। कई स्थानों पर घरों में भी पानी भर गया, जिससे लोग परेशान रहे। पिछले करीब एक सप्ताह से झमाझम बारिश नहीं हुई थी। रविवार को सुबह तो मौसम ठीक था, लेकिन उसके बाद से बादल छाए और दोपहर 2 बजे से करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हो गई, जिसके चलते व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। लाइन पार क्षेत्र में कई इलाकों में गलियों में पानी भर गया। इससे आना जाना बंद हो गया। यहां विजयनगर चौराहे से पचावली को जाने वाली सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। इसी तरह ज्ञान मंदिर रोड पर भी एक फुट पानी भर गया। विजयनगर चौराहे से भरथना चौराहे जाने वाली सड़क...