इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- तहसील क्षेत्र के पाली कला भैंसाई गांव में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से बनाए गए मिनी स्टेडियम की हालत दयनीय हो चुकी है। लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से तैयार हुआ यह स्टेडियम अब अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है कि जब स्टेडियम का निर्माण हुआ था तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी। युवा खिलाड़ी फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में अभ्यास करने को लेकर उत्साहित थे। लेकिन कुछ ही वर्षों में स्थिति पूरी तरह बदल गई। स्टेडियम का रखरखाव न होने से मैदान गड्ढों से भर गया है। कई स्थानों पर घुटने भर ऊँची घास और झाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें सांप-बिच्छू तक का खतरा बना रहता है। बरसात के दौरान मैदान में जगह-जगह पानी भर जाने से पूरा परिसर दलदल जैसा बन गया है। ग्रामीण युवाओं का कहना है कि कई बार ...