इटावा औरैया, जून 1 -- पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार की शाम को बदले हुए मौसम में थोड़ी राहत दी। आसमान में बादल छा जाने के बाद ठंडी हवा चलती रही हालांकि देर शाम तक बारिश नहीं हुई है। रोजमर्रा की तरह शनिवार को सुबह धूप निकली और दोपहर में तापमान करीब 39 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन शाम 4 बजे के करीब अचानक आसमान में बादल छा गए। इसके थोड़ी देर बाद ठंडी हवा चलने लगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि आसमान में चारों ओर बादल छाए हैं लेकिन हवा चलने के कारण बारिश की संभावना कम है । पिछले तीन दिनों से उमस भरी भीषण गर्मी काफी परेशान कर रही है और तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहता है। शनिवार की सुबह भी यही स्थिति थी। ऐसा लग रही था कि तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्मी परेशान करेगी लेकिन दोपहर बाद शाम 4 बज...