इटावा औरैया, मई 3 -- शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए, तेज हवा चलने लगी और बारिश भी हो गई। हालांकि गुरुवार की रात से ही ठंडी हवा चलने लगी थी और सुबह तेज हवा के बाद करीब 8 बजे से बारिश शुरु हो गई। मौसम के इस बदलाव से तेज गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन जो कटी हुई फसल अभी तक खेतों में रखी हुई है उसका नुकसान हो गया। पिछले सप्ताह तेज गर्मी की पड़ रही थी लेकिन शुक्रवार को उससे राहत मिली और जो तापमान पिछले सप्ताह 42 डिग्री तक पहुंच गया था, शुक्रवार की दोपहर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री ही रहा। शहर के साथ ही जसवंतनगर, भरथना, महेवा सहित जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। इससे किसानों में चिंता देखने को मिली। खेत में पड़े गेहूं भीग गए। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कहीं से भी फसलों में नुकसान क...