इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इटावा , संवाददाता। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों बूथों में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है। किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होगे। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 95 बूथ बढ़ाए गए हैं। इसके चलते जिले में अब कुल 1437 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।इस बैठक में बताया गया कि मतदेय स्थल के संशोधन प्रस्ताव का आलेख दिनांक 10 नवम्बर को किया गया था, जिसपर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों, सांसर व विधायकों से सुझाव व शिकायत प्राप्त करने के लिए 15 नवम्बर तक का समय दिया गया था। इस पर प्राप्त दावे आपत्तियों के निस्तारण बाद अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवधि में किसी ...