इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल किए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना निरर्थक है। यह बात जिला चिकित्सालय से आई मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता यादव ने कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क जागरूकता व उपचार शिविर में उन्होंने बढ़ते मानसिक रोगों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में फैली नकारात्मकता के कारण मानसिक समस्याओं का दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। डॉ. दिलीप चौबे ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल के अत्यधिक प्रभाव के चलते हर पाँचवाँ व्यक्ति मानसिक रोगों से ग्रसित हो रहा है। उनका कहना था कि व्यायाम, समय से भोजन, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और अच्छे मित्र बनाना-ये सभी उपाय मानसिक बीमारियों से मुकाबला करने में अत्यंत सहा...