इटावा औरैया, मई 25 -- बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि अंशुल यादव ने ग्राम पंचायत धनुवा के मजरा नगला ताल में किया। आगामी पांच जून तक लगातार चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में नगला हुलासी ने टॉस जीतकर पहली पारी शुरु की जिनका नगला जगन टीम से मैच जारी था। घनश्यामपुरा, फतेहपुरा, नगला महाजीत, मीरखपुर पुठिया, खुशालपुरा, नगला पसी, नगला बांके, खेड़ा धौलपुर की टीम खेलेंगी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान साधन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, ग्रीश चंद्र, रमेश चंद्र, शिवराज सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...