इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण किया। छात्र छात्राएं जिले की भौगोलिक स्थिति तथा ऐतिहासिक स्थिति को जानने के लिए शैक्षिक भ्रमण पर निकले। बच्चों ने अपने शिक्षक साथियों के साथ बहेड़ा के हर्बल पार्क का भ्रमण किया तथा छोटे-छोटे बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। वहीं बड़े बच्चों ने इटावा जिले का प्रसिद्ध ऐतिहासिक बाबा जय गुरुदेव मंदिर का भ्रमण किया तथा वहां से कुछ ही दूरी पर पागल बाबा मंदिर पर भगवान के दर्शन किए तथा बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण को बहुत ही साराहा। बच्चों के साथ कृपा शंकर, स्वामी शरण, महजबींन, ओमप्रकाश बाबू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...