इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- सुबह और शाम को तापमान में होने वाली गिरावट बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिये समस्या बनने लगी है। सर्दी बढ़ने पर एक ओर जहां बच्चे निमोनिया की चपेट में आने लगे हैं वहीं बुजुर्गों को सांस की समस्या होने लगी है, इतना ही नहीं अस्थमा से पीड़ित लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वालों में इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जबकि वायरल फीवर के साथ खांसी-जुकाम के रोगियों की भरमार है। डॉक्टरों के द्वारा परामर्श के साथ-साथ बीमारियों से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब तो सोमवार से लेकर शनिवार तक हर दिन ओपीडी में मरीजों की खूब भीड़ हो रही है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 893 नए मरीज इलाज के लिए पहुंचे जबकि 250 से अधिक पुराने मरीज भी आये...