इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- सैफई के बाल रोग विभाग ने इटावा अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स के सहयोग से रिलर्निंग पीडियाट्रिक रेस्पिरेट्री डिजीज विषय पर एक चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। सेमिनार में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव व तकनीकी के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डा.पीके जैन ने की। शुरूआत में अतिथि वक्ता डा. एम बी सिंह प्रिंसपल राज्य मेडिकल कॉलेज औरैया ने फेफड़ों से संबंधित रोगों पर अपने विचार व्यक्त किये। डा. दीप्ति अग्रवाल बाल रोग विभाग डा. आरएमएलआईएमएस लखनऊ, डा. राजेश कुमार यादव केजीएमयू लखनऊ, डा.एलके भारती एसजीपीजीआई लखनऊ ने बच्चों के श्वसन रोगों के बारे में जानकारी दी। बाल रोग विभागाध्यक्ष डा. आईके शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में डा.आईके शर्मा, डा. दिनेश कुमार,...