इटावा औरैया, जुलाई 25 -- बच्चों के नापतोल में गड़बड़ी पाई जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि बच्चों का बजट ट्रेकर पर कुछ और है तथा मौके पर कुछ और पाया जाता है। नापतोल सही न करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अति कुपोषित बच्चों का चिंहाकन कराया जाए और इन बच्चों को भर्ती किया जाए। उन्हें समय से दवा पिलाई जाए। उन्होंने यह भी कहा की भर्ती मरीजों के खाने का विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे बच्चों को खिलौने भी दिए जाएं और डिस्चार्ज करने के तुरंत बाद भुगतान किया जाए। पीएम ने कहा कि जिन बच्चों का अस्पताल में अच्छे से इलाज हुआ है उनकी फोटो आंगनवाड़ी केंद्रों में लगाई जाए जिससे ग्रामीण प्रेरित हो सके। यह भी कहा कि मुख्य...