इटावा औरैया, मई 3 -- नगर के होली प्वाइंट एकेडमी में शुक्रवार को डिप्थीरिया एवं टिटनस टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों को डिप्थीरिया एवं टिटनस से सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निःशुल्क टीके लगाकर टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप चंद्र पांडे तथा प्रधानाचार्य डॉ आरके पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण बच्चों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। शिविर में अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, दीपक चौहान, अनुराग दीक्षित आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...