इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- शादी के दो साल बाद भी बच्चा न होने से परेशान महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुड़ेना समसपुर गांव निवासी 22 वर्षीय कोमल उर्फ सोनाली पत्नी बृजेश कुमार रविवार को घर पर अकेली थी। उसकी सास प्रेमादेवी और ससुर सियाराम बकरियां चराने खेतों की ओर गए थे, जबकि पति बृजेश कुमार पंजाब में रहकर निजी कंपनी में काम करता है। शाम को जब सास घर लौटीं और दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक दरवाजा बंद रहने पर जब पड़ोसियों की मदद से पास के मकान की छत से अंदर झांका गया तो कमरे में कोमल का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने घटना की जानकारी ...