इटावा औरैया, जून 1 -- स्थानीय सनातन धर्म इंटर कालेज सभागार में ईद उल अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें पीस कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन के समक्ष अपनी अपनी मांगें रखीं। पीस कमेटी की बैठक में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कुर्बानी के मद्देनजर सफाई, पानी की तीन दिन के लिए ड्यूटी लगाई गई हैं बिजली की कटौती भी नही होगी। सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नही मिलेगी। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी। न ही प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी होगी। एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने कहा बकरीद पर जैसा होता रहा है वैसा ही होगा कोई नया काम नही होगा। ईदगाह में दो शिफ्टों में नमाज होगी। किसी भी दशा में सड़क पर नमाज नहीं होगी। कोई नई परम्परा कायम नहीं होगी। पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। बैठक में फुरकान अहमद ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिद में अलग अलग समय और ...