इटावा औरैया, जून 6 -- ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की नमाज आज शनिवार सुबह साढ़े सात बजे से होगी। कुर्बानी खुले में न करें और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालें। कुर्बानी के अवशेषों को नालियों और सार्वजनिक स्थान पर न फेंके इससे स्वच्छता प्रभावित होती है। यह अपील जसवंतनगर में लुधपुरा मस्जिद के पेश इमाम हाजी हाफिल मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी ने शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले तकरीर करते हुए की।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय सौहार्दपूर्ण और संयमित तरीके से पर्व मनाए। कुर्बानी केवल अपने निजी परिसर या प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही की जाए। सरकारी निर्देशों का पूर्ण पालन करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से परहेज करें। जिस प्रकार हम होली और दीपावली पर्वों का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार ईद-उल-अजहा भी मर्यादा और श्रद्धा के साथ मनाई जानी चाहिए। ...