इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- गांव कुंअरा में रविवार को कई दिनों से बंद पड़े एक मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने मकान के अंदर घुसकर अलमारी खंगाल डाली और करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व पीतल के बर्तन उठा ले गए। पड़ोसी की नजर मकान के टूटे ताले पर पड़ी और उसने इसकी सूचना मकान मालिक को फोन पर दी। गांव कुंअरा निवासी प्रमोद कुमार नोएडा सेक्टर-59 में परिवार सहित रहते हैं और एक निजी कंपनी में सिलाई का काम करते हैं। दीवाली का त्योहार मनाने के लिए प्रमोद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव आए थे। त्योहार के कुछ दिन बाद ही वे वापस नोएडा लौट गए थे, जिसके बाद से उनका मकान बंद पड़ा था। इसी बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। रविवार सुबह करीब 11 बजे मकान के बगल में रहने वाली शशि की भतीजी रोशनी किसी काम से घर के पास पहुंची। तभी उसकी नजर मुख्य दरवा...