इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- फ्रेंड्स कॉलोनी में शनिवार देर रात एक बंद मकान में चोरी की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। परिवार के शादी समारोह में शामिल होने और घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार की नकदी पार कर दी। सुबह जब मकान मालिक घर लौटा तब वारदात की जानकारी हुई। सुंदरपुर निवासी राजू ने बताया कि चक्की के पास उनका मकान है। शनिवार को उनकी पत्नी आरती बच्चों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में गई थीं। घर को ताला लगाकर वह खुद पास ही बने भैसों के बाड़े में रात गुजारने चले गए थे। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे जब वह घर लौटे और ताला खोलकर अंदर पहुंचे, तो कमरा अस्त-व्यस्त मिला। अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवर और लगभग 50 हजार रुपये नकद, ज...