इटावा औरैया, जनवरी 3 -- कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में बंदरों के आतंक से वृद्ध से लेकर बच्चों तक काफी भयभीत रहते हैं वहीं क्षेत्र के ग्राम रमपुरा ब्यास निवासी रामप्रताप उपाध्याय की पत्नी विमला देवी अपने दूसरी मंजिल पर खाना खा रही थी तभी बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया जिससे वह असंतुलित होकर छत से नीचे जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में घायल अवस्था उन्हें कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां सिर में चोट देखते अधीक्षक डॉ अभिषेक वर्मा ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यह क्रम क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में देखने को मिल रहा है वही विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उझियानी बहेड़ा आनेपुर महेवा राहतपुर टिलीटिला सुनवरसा। लीटेपुर गौतमपुरा नगला शुक्ल सहित क्षेत्र के लोग इन बंदरों के आतंक से काफी भयभीत है कभ...