इटावा औरैया, मई 24 -- लाइनपार क्षेत्र में स्थित बंगाली कालौनी की झुग्गी झोपडियों पर बुलडोजर चलाए जाने की चेतावनी से परेशान वहां के वाशिंदे जिलाधिकारी के पास झुग्गी झोपडियों को बचाने की गुहार लेकर पहुंचे। इन लोगों ने नगरपालिका पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। को रोकने व न्याय की मांग की। जिलाधिकारी को दिये प्रार्थनापत्र में बताया गया कि बंगाली कालौनी भारत सरकार के स्वामित्व की है, देश के बंटवारे के समय रिफ्यूजियों के लिये बनायी गयी थी। राजस्व रिकार्ड में इसका रकवा दर्ज है। कुछ लोगो ने काफी जगह हथिया ली है। शहर के बीच में बेशकीमती कालौनी की भूमि पर कछ लोगो की निगाहें हैं, वह तथ्यों को छिपाकर गुमराह कर रहे हैं। यदि बंगाली कालौनी के मूल रकवे की जांच करा दी जाये, तो सच्चाई सामने आ जायेगी। ज्ञापन देने बालों में माकपा नेता अमर सिंह शाक्य, प्रेमशंक...