इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गंगा भदान के रहने वाले मोनू धाकरे पुत्र रामेंद्र पाल और सुभाष कुशवाह पुत्र बाबूराम कुशवाह धान मिल में धान बेचकर घर लौट रहे थे। केस्त गांव के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। दोनों युवक के परिजन भी दूसरे वाहन से पीछे आ रहे थे, जिन्होंने तुरंत घायलों को संभाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...