इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- इटावा में इस समय टमाटर उत्पादक किसानों की स्थिति बहुत खराब है। किसानो की मजदूरी भी नही निकल रही है। टमाटर का भाव गिरकर पांच रुपए किलों पहुंच जाने से दुखी एक किसान ने अपने टमाटर के खेत पर ट्रैक्टर चला दिया। पहले उसने लोगों से मुफ्त में टमाटर ले जाने के लिए कहा जब लोग नहीं पहुंचे तो ट्रेक्टर चला दिया। इस क्षेत्र के ग्राम नगला हरलाल के रहने वाले ग्राम पंचायत रमायन के पूर्व प्रधान रिटायर्ड फौजी इंद्रेश बाबू शाक्य ने अपनी छह बीघा जमीन पर टमाटर की फसल पर ट्रैक्टर चला कर टमाटर की फसल जोत डाली। दुखी किसान इंदेश बाबू शाक्य ने बताया इससे पूर्व फूल गोभी की फसल ने भी ऐसा ही धोखा दिया, जिसके कारण सैकड़ों किसानों ने गोभी की खड़ी पकी फसल को खेत में ही जोत दिया था। इस संबंध में बताया गया है कि इस क्षेत्र के किसानों ने टमाटर की फस...