इटावा औरैया, जनवरी 9 -- बलदेव चौराहा से साबित गंज होते हुए काजी पेट्रोल पंप तक रोड के दोनों और फैंसी तिरंगा लाइट पोल 97.98 लाख रुपए की लागत से लगाए जाएंगे। नगर पालिका क्षेत्र के ही शास्त्री चौराहा से गुरु तेग बहादुर पुल व भरथना चौराहा होते हुए जुगरामऊ मनोज हॉस्पिटल तक तिरंगा लाइट पोल पर एक करोड़ 60 लाख से अधिक की धनराशि खर्च होगी। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से सरैया चुंगी तक रोड के दोनों ओर फैंसी लाइट पर तकरीबन 88 लाख रुपया, नगर पालिका चौराहा से तहसील चौराहा रामलीला रोड भाटिया पेट्रोल पंप होते हुए पक्का बाग तिराहा बाईपास तक एक करोड़ 7 लाख 35 हजार, सिंगल वाली मस्जिद से रामगंज चौराहा होते हुए बस स्टैंड तिराहा तक फैंसी लाइट कार्य पर 43 लाख रुपया, कृष्णा बेकरी से रेलवे स्टेशन अधिशासी अधिकारी आवास होते हुए मैनपुरी अंडरपास तक कुल 67 लाख 57 ह...