इटावा औरैया, जुलाई 22 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऊसराहार में भरतिया कोठी पुल के पास टायर पंचर होने पर फूलों से लदी पिकअप पलट गई। हादसे में ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हाथरस मोहनपुर के रहने वाले उदयवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह पिकअप में गेंदे के फूल लादकर सोमवार रात लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ राजू पुत्र कालू, सुरजीत सिंह पत्र सत्यप्रकाश, अर्जुन सिंह पुत्र लक्ष्मण व कृष्ण पाल सिंह पिकअप चला रहा था। रात दो बजे पिकअप जैसे ही चैनल नंबर 129 पर पहुंची अचानक टायर पंचर हो जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे फूल सड़क पर फैल गए, इनके साथ में तीन पिकअप पीछे और चल रही थीं। जोकि मौके पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकाला। जिसमें ड्राइवर कृष्णपाल व उदयवीर सिंह घायल हो गए। जिन...