इटावा औरैया, मई 1 -- फुटबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन तथा एथलेटिक्स सफलता पाने वाले छात्र का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। एसएवी.इंटर कॉलेज भरथना का इतिहास खेल क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय के रूप में उस समय जुड़ गया जब इस विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र पिंटू बाथम के बेटे बृजेश कुमार (कक्षा 10) ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया। बृजेश फुटबॉल में उत्तर प्रदेश टीम से खेलते हुए मुंबई में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ। वह लगातार जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर सफलता के पायदान चढ़ते हुए राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा। इसके अलावा उसने एथलेटिक्स (100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़) में भी मंडल एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा उजागर हुई। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य मे...