इटावा औरैया, मई 23 -- फुटबॉल खेल में रानी लक्ष्मीबाई टीम तथा खो खो में सावित्रीबाई टीम विजेता बनी। सभी ने इन दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह के निर्देशन एवं शिक्षिकाओं अनीता गौतम व टेंपल पालीवाल के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके योग अभ्यास कराया गया। छात्राएं मनोरंजक खेलों में म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद तथा समूहगत गतिविधियां में शामिल रहीं। छात्राओं को समूहों में विभाजित कर विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं कराई गईं, प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और शारीरिक सक्रियता को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...