इटावा औरैया, अगस्त 28 -- हेंवरा डिग्री कालेज 33/11 केवी सब स्टेशन से जुड़े किसानों की बिजली आपूर्ति पिछले चार दिनों से ठप है। सब स्टेशन पर लगी ट्राली चार दिन पहले फट गई थी, लेकिन अब तक बुलंदशहर से मरम्मत के उपकरण उपलब्ध नहीं हो सके हैं। इससे जहां बिजली कर्मियों की जान जोखिम में है, वहीं धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। एसएसओ और कर्मचारियों ने बताया कि कई बार मरम्मत के लिए आवश्यक उपकरण मंगवाने का अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन विभागीय स्तर से अभी तक पहल नहीं हुई है। हालात यह हैं कि करीब सौ से अधिक नलकूप धारक किसान अपनी धान की फसल को बचाने के लिए परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इस समय धान में बाल निकलने की स्थिति है और फसल को सर्वाधिक पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली न मिलने से खेत सूख रहे हैं। कई संविदा बिजली कर्मियों ने बताया कि वे दोहर...