इटावा औरैया, अगस्त 29 -- जिला अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर तकनीकी खामी आने से बंद हो गयी है। दो दिनों से मशीन खराव होनें के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । शहर ही नहीं दूसरे जिलों से भी आने वाले मरीज निराश होकर लौटने को मजबूर हो रहे हैं। सुबह से ही केंद्र के बाहर सीटी कराने के लिए मरीज खड़े रहे लेकिन मशीन चालू नहीं हो सकी । इंजीनियरों की टीम भी मशीन को दुरुस्त करने में लगी रही लगी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यह मशीन पहली बार खराब नहीं हुई है आए दिन मशीन में तकनीकी खामी आने के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। संयुक्त जिला अस्पताल में बने सीटी स्कैन केंद्र पर लगी मशीन गुरुवार को तकनीकी खामी आने के कारण काम करना बंद कर गई थी यहाँ सीटी कराने के लिए पहुंचे मरीजों ने मशीन के चालू होने का इंतजार किया लेकिन मश...