इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- धोखे से कोल्डड्रिंक की बोतल में रखी फिनाइल को पीने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बलरई थाना क्षेत्र के पीहर पुर गांव के रहने वाले अतुल की दो वर्षीय पुत्री आरवी ने खेलते हुए बाथरूम के पास कोल्डड्रिंक की बोतल में रखा फिनाइल पी लिया। मां प्रियंका ने जैसे ही उसे फिनाइल पीते देखा उससे बोतल छीन ली, आनन-फानन में बच्ची को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरवी के दो भाई गुलशन, रौनक और बहन अंजली है। यह सबसे छोटी थी, बच्ची की मौत के बाद मां सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...