इटावा औरैया, जुलाई 19 -- फॉल्ट की सूचना पर मरम्मत के लिए भेजे गए संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लाइनमैन के मौत के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव बालमपुर के रहने वाले हाकिम सिंह का 32 वर्षीय बेटा अजय प्रकाश संविदा पर इकदिल बिजली घर में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह शनिवार सुबह साढ़े सात बजे फाल्ट की सूचना पर लाइन मरम्मत के लिए अपने साथी राजेश कुमार के साथ बिजली की 11 हजार की लाइन ठीक करने गया था। उसने बिजली फीडर से शटडाउन लेकर जंफर काटने के बाद ददोरा गांव में बिजली लाइन की मरम्मत शुरू की। लेकिन इसी दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे ...