इटावा औरैया, अगस्त 1 -- फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है लेकिन जिला प्रशासन व कृषि विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक आधे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है । यह आरोप समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि फार्मर रजिस्ट्री के नाम पर किसानों को सम्मानित निधि से वंचित न किया जाए। उन्होंने कहा है कि फार्मर रजिस्ट्री ना होने के कारण 2, अगस्त को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की रकम लटक सकती है। क्योंकि सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नही होगी उनकी किसान सम्मान निधि रुक सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी इसमें पर्याप्त रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके कारण अभी तक जिले में सिर्फ 50.55 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। सरकार की ओर से फार्मर रजिस्ट्री की ...