इटावा औरैया, मई 26 -- ब्लॉक क्षेत्र में गांव गौहानी के पंचायत भवन में जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाया गया। इसमें किसानों को जागरूक करते हुए फार्मर रजिस्ट्री कराने के लाभ विस्तार से बताते हुए कहा कि फसल उत्पादित बीज, कीटनाशक व खरपतवार दवाइयां, कृषि उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत तक कृषि अनुदान की सुविधा उपलब्ध होती है, अनुदान पाने को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। कृषि विशेषज्ञ संदीप कुमार, कृषि सहायक अधिकारी ब्रजेश कुमार आदि ने योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया। शिव कुमार, संदीप सिंह, रामभुवन सिंह, रविकांत, प्रमोद सिंह, राम कुमार आदि क्षेत्रीय किसानों ने काफी संख्या में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...