इटावा औरैया, मई 1 -- बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला तौर में एक सप्ताह पहले दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी में फायरिंग हो गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि नगला तौर के रहने वाले सचिन पाल पुत्र राजेन्द्र उर्फ बड्डे को रेलवे स्टेशन से निरीक्षक बलराम मिश्रा ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...