इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- ग्राम नायकपुर में रविवार रात डायल 112 पर फायरिंग की सूचना मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर 112 पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया नायकपुर निवासी मुकेश कुमार ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि सैफई गांव निवासी विनोद कुमार अवैध असलहा लेकर गांव में तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन जांच के दौरान मौके पर फायरिंग के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपित विनोद कुमार की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उसे ओल्ड कैंपस पीजीआई परिसर में घूमते हुए पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर संबंधित ध...