इटावा औरैया, अगस्त 28 -- न्यू टीचर्स कॉलोनी ऊसरा अड्डा में मंगलवार को हुई दिनदहाड़े फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में फैले खौफ को कम करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। घटना के 24 घंटे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही हैं। मंगलवार दोपहर करीब पचास की संख्या में अराजक तत्वों ने कॉलोनी में घुसकर असलहे लहराते हुए तांडव मचाया था। जन्मदिन के बहाने जमा हुए दो गुटों के बीच बर्चस्व की लड़ाई अचानक फायरिंग और पत्थरबाजी में बदल गई थी। इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और कॉलोनी में दहशत फैल गई थी। घटना का समय ऐसा था जब बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी और पत्थरबाजी से महिलाएं और ...