इटावा औरैया, मई 16 -- फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को एक दिवसीय रात्रिकालीन माइक्रोफाइलेरिया सर्वे हेतु प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डा. बृजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित आयुष्मान सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। रात्रि कालीन माइक्रोफाइलेरिया सर्वे के लिये ये प्रशिक्षण जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक केंद्रो एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया गया। सीएमओ डा. बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है तथा माइक्रोफाइलेरिया मनुष्य के शरीर में रात्रि में ही सक्रिय होता है। इसीलिए इसकी जांच रात में ही की जाती है इस लिये जिले के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें एवं...