इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- क्षेत्र के गांव कुंवरा में सोमवार सुबह एक युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। गांव कुंवरा निवासी 35 वर्षीय श्यामवीर पुत्र राधेश्याम गांव में ही अपने छोटे भाई राज के साथ मोढी गांव में बाल कटिंग की दुकान चलाता था। उनके परिवार के दो घर आमने-सामने स्थित हैं। परिजन एक घर में रहते थे, जबकि श्यामवीर अकेला दूसरे घर में ही रहता था। सोमवार सुबह जब श्यामवीर देर तक बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों ने पहले दरवाजे पर आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर फोन भी किया गया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उ...