इटावा औरैया, अप्रैल 26 -- दो दिन पहले चाचा से किराया लेकर कानपुर जाने की कहकर लापता हुए युवक का शव भरेह थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर मिला। शुक्रवार को जंगल किनारे खेत पर खड़े पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। भरेह थाना के गांव महुआसूंड़ा में 35 वर्षीय अजय बाल्मीकि कानपुर में अपने परिवार के साथ रहता था। जो एक सप्ताह पहले पैतृक गांव में निवास कर रहे चाचा ओंमकार के घर पर आया था। बुधवार को चाचा से पांच सौ रुपये किराए के लिए मांगकर कानपुर जाने की कहकर निकल गया। गुरुवार शाम को कानपुर से फोन आया कि अजय घर नहीं पहुंचा, इस पर चाचा ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार सुबह इसी गांव के हंसराज सिंह भदौरिया के खेत के पास बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक के चा...