इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- शुक्रवार सुबह एक अधेड़ खेत में बेहोशी की हालत में मिलने के बाद परिजन उसे घर ले आए, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। मुंह से झाग निकलने और शरीर की स्थिति देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में किसी जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही है। बसरेहर क्षेत्र के बमनपुरा गांव निवासी 47 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र रूपलाल गुरुवार रात खाना खाकर अपने खेत पर गोभी की फसल की रखवाली के लिए गया था। सर्वेश की पत्नी ओमवती एक शादी समारोह में पूड़ी बेलने के काम पर गई हुई थी। शुक्रवार सुबह जब ओमवती घर लौटी और सर्वेश को घर पर नहीं पाया तो वह सीधे खेत पर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि सर्वेश खेत में पड़ा है। वह बेहोशी की अवस्थ...