इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- मंगलवार की सुबह नोधना-बोझा मार्ग पर एक आम के पेड़ से युवक का शव फंदे से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। शव के पास ही उसका ऑटो खड़ा मिला, जिससे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने पड़ोस गांव के चार युवकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। नसीरपुर बोझा निवासी 20 वर्षीय मानसिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ऑटो चलाकर भरण पोषण करता था। मानसिंह के पिता वीरेंद्र सिंह गांव में रहते हैं और शारीरिक रूप से विकलांग हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता। परिवार में मां गंगावती देवी, दो छोटे बेटे अनुज और विक्रम, तथा एक बेटी रोशनी है। पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह पड़ोस गांव के चार युवक उनके...