इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- कथगवां के रहने वाले अनिल कुमार उर्फ पप्पू पुत्र लाइक सिंह ने गांव के तीन भाइयों समेत दो अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार देर रात वह अपने दुकान के पास सर्दी में लेटा हुआ था। तभी गांव के ही रहने वाले भाई दो अज्ञात साथियों के साथ उसकी दुकान के पास देर रात करीब दस बजे आए और हुड़दंग मंचाने लगे। पीड़ित ने जब उन्हें रोका तो आगबबूला हो गए और गालीगलौज करते हुए अपने दो अज्ञात साथियों संग लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...