इटावा औरैया, जून 24 -- प्लॉट को लेकर विवाद करने वाले दो आरोपियों को सैफई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लरखौर गांव निवासी ईसाक खान ने बताया कि शनिवार को उसके घर के सामने स्थित एक खाली प्लॉट पर पड़ोसी जाहिद और नाजिम ने अवैध कब्जा करके वहां अपने मवेशी बांध रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने विवाद शुरू कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके सोमवार शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके शांतिभंग की कार्रवाई में कोर्ट में पेश किया। पुलिस का कहना है कि इस प्लॉट को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है, जिसमें भी दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है। एसडीएम सिद्धार्थ ने बताया कि प्लॉट के कब्जे को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...