इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता। रामगंज चौराहा नाले वाली गली में प्लाट पर निर्माण कार्य व ईंटें रखने को लेकर शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें महिलाएं समेत कई लोग घायल हुए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंतशा ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह घर पर थी। इसी दौरान अयान, कमरून निशां, बेबो, परवेज प्लाट पर नाले के पास रखी ईंटों को लेकर उससे गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो सभी ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। वहीं, दूसरे पक्ष की कमरून निशां ने बताया कि वह अपने प्लाट पर निर्माण कार्य के दौरान सफाई कर रही थी। उसके साथ उसकी बेटी बेब...