इटावा औरैया, जुलाई 22 -- शिक्षाविद प्रो. जादौन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा की अलख जगाई थी। उन्होने शिक्षा से वंचित युवाओं के लिए शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए और शिक्षा प्राप्त करने में उनकी भरपूर मदद की। यह बात पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. रिपुदमन सिंह ने कही। केके कालेेज में कैमिस्ट्री के प्रोफेसर रहे स्व. प्रो. जादौन सिंह की पुण्यतिथि पर उनके गांव सोंडरा में पौधारोपण व श्रद्धांजलि सभा में डा. रिपुदमन सिंह ने कहा कि हम सब उनके आदर्शो का अनुकरण कर रहे हैं। प्रो. जादौन सिंह की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया। इससे पहले शांति पाठ और हवन का आयोजन किया गया। चितवन, आम, अमरूद, आंवला, सागौन के पौधे लगाए गए। प्रो जादौन सिंह समाज सेवा एवं शिक्षा प्रसार समिति के तत्वावधान ने स्मृति सभा का आयोजन किया। विद्यावती देवी, सरोजनी सिंह, स...