इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरीश कुमार तथा शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. कीर्ति जैसवाल को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की प्रतिष्ठित सदस्यता प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा अनुसंधान, वैज्ञानिक लेखन तथा चिकित्सा शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए मिला है। पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान विज्ञान अकादमी के 65वें वार्षिक सम्मेलन में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. आशिम कुमार घोष ने प्रदान किया। कुलपति प्रो. डॉ.अजय सिंह ने दोनों प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और वैज्ञानिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यूपीयूएमएस सैफई तथा प्रदेश के चिकित्सा समुदाय के लिए गर्व का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्...