इटावा औरैया, अप्रैल 16 -- क्षेत्र के गांव शकूरपुर के पास आम के पेड़ पर हत्या कर लटकाए जाने के आरोप में मृतक के पिता ने एस‌एसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने प्रेमिका सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शकूरपुर गांव के रहने वाले अजीत सिंह ने एस‌एस‌पी संजय कुमार वर्मा को शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र अनिरुद्ध सिंह पायल से प्यार करता था। दोनों की आपस में बातचीत भी होती थी। पायल ने अनुरुद्ध को 11 अप्रैल को फोन करके ग्वालियर बुलाया था। अनिरुद्ध बाइक से शैक्षिक प्रमाण पत्र और पांच हजार रुपये साथ में लेकर ग्वालियर चला गया। पीड़ित को अपने पुत्र को लेकर चिंता हुई और पिता ने अपने पुत्र की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अनिरुद्ध ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया। तब पीड़ित के पिता ने पुत्र की काफी तल...