इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बेरीखेडा के मजरा पुठियां में एक किसान ने ग्राम प्रधान पर जबरिया खेत में सड़क बनवाने की शिकायत की है। वहीं बनाई गयी सीसी सड़क पर जलनिकासी न होने से पानी किसान के खेत में जाने का आरोप लगाया। साथ ही ग्राम पंचायत की युवक मंगलदल की जगह एक ग्रामीण को देकर उस पर गेंहू की फसल की बुवाई की लिखित शिकायत की गयी। ग्राम पुठिया के किसान अवनीश दोहरे ने बताया कि ग्राम बेरीखेडा में उसका गाटा संख्या 547 पर 28 बीघा खेत है। जिस पर ग्राम प्रधान ने मनमानी तरीके से सीसी सड़क का निर्माण जहां जैसा चाहा वहां उतना चौड़ा करके बनवा दिया और जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी जिसके चलते घरों का गन्दा पानी सड़क पर भरा हुआ है। तो कुछ जगह मेरे खेत में खोल दिया गया है। जिससे गेंहू की फसल बर्बाद हो रही है। इसके अलाव...