इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। सोमवार को बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण प्रधान डाकघर में कामकाज नहीं हो पाया था। इसके चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता सुबह ही प्रधान डाकघर पहुंच गए और अपना काम कराया। मंगलवार को शाम तक प्रधान डाकघर में आम दिनों की तरह कामकाज होता रहा। हालांकि इस बीच काउंटरों पर लाइन लगी रही। सोमवार को मैनपुरी फाटक अंडर ब्रिज में केवल बक्सा फट जाने के कारण इस क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे बंद हो गई थी जो शाम को 6 बजे बहाल हो पाई। इसके कारण प्रधान डाकघर में सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद पूरे दिन कोई कामकाज नहीं हो पाया था। अपने कामकाज से पहुंचे लोग मायूस होकर वापस चले गए थे। मंगलवार को यह लोग फिर प्रधान का घर पहुंच गए। मंगलवार को सुबह से ही यहां कामकाज होने लगा। हालांकि इसके कारण मंगलवार को प्रधान डा...