इटावा औरैया, जुलाई 20 -- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए 15 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी कांत त्रिपाठी ने बताया है कि कि गर्भावस्था की प्रारम्भिक अवस्था में महिलाओं को समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। जिससे उनकी पोषण व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए अधिकतम पात्र लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करें। प्रथम किश्त 3000 रूपए या गर्भावस्था के पंजीककरण तिथि के 6 माह के भीतर कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच, द्वितीय किश्त 2000 रूपया बच्चे के जन्म का पंजीकरण 14 सप्ताह की आयु...