इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद चकरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के मिठाई बांटने और एक-दूसरे को बधाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी वीडियो पर सहसों के युवक मोहित यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दी। पोस्ट देखते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। भाजपा नेता सचेद्र सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ सहसों थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी अलमा अहिरवार ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...