इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- शनिवार की सुबह एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह ने एसआईआर अभियान के तहत क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के लिए लगभग एक दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। सभी बूथों पर बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मौजूद मिले। एसडीएम ने बीएलओ से मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और छूटी प्रविष्टियों को शामिल करने की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर पर पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ लेखपाल समशेर बहादुर और राहुल यादव मौज...